जनपद में पंचायत चुनावों की आहट भर से ही रंजिशो का दौर शुरू हो गया हैं,किरतपुर ब्लॉक के ग्राम मुबारकपुर मीरा उर्फ भनेड़ा के प्रधान पति के भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने भनेड़ा बुध बाजार में स्थित उनकी दुकान पर आते ही दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और बदमाशों ने गोली भी चलाई गोली किसी के नहीं लगी किरतपुर पुलिस मौके पर,
ज्ञात हो कि साल के आखिर में नवम्बर दिसंबर में पंचायत चुनाव होने की खबरों के बीच पंचायत चुनाव लड़ने वालें लोग एक्टिव हो गए हैं,
कहा जाता है कि पंचायत चुनाव सबसे अधिक संवेदनशील चुनाव होते हैं जिसमें रंजिशो वह जातिवादी का बोलबाला रहता हैं,