instagram follow
Ad

बिजनौर के किरतपुर में भरे बाजर अध्यापक की किन्नर ने क्यों की जमकर पिटाई? देखें वायरल विडियो

🔹किरतपुर में किन्नर ने भरे बाज़ार एक व्यक्ति को जमकर पीटा,

🔹विडियो वायरल होने के बाद उक्त व्यक्ति ने सुलह कर बनाईं दूसरी विडियो,

Bijnor: जानकारी के अनुसार किरतपुर में बुधवार शाम 5 बजे एक व्यक्ति अम्बेडकर मूर्ति के पास एक दुकान से सामान खरीद रहा था वहां से किन्नरो का ग्रुप गुज़र था,

सूत्रों के अनुसार किन्नर को उस व्यक्ति ने छेड़ दिया, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दोनो में गाली गलौच के बाद हाथा पाई शुरू हो गयी,

जिसके बाद किन्नर ने उक्त व्यक्ति की पिटाई कर दी यह देख भीड़ इकट्ठा हो गयी वहां खड़े लोगो ने घटना की वीडियो बना ली जो तेज़ी से वाइरल हो गयीं हैं,

वायरल विडियो

वहीं इस घटना के बाद किरकिरी होतें देख उक्त व्यक्ति ने किन्नर के पास जाकर समझौता कर एक और अन्य विडियो बनाई है जिसमें किन्नर की गलती दर्शाई गई है, जिसमें किन्नर द्वारा कहा जा रहा हैं कि जो बाजार में झगड़ा हुआ था वो गलतफहमी के चलते हुआ था यह मेरे भाई हैं,

नगर के लोगो मे इस लड़ाई की चर्चा है, पिटने वाला व्यक्ति किसी ग्राम का अध्यापक बताया जा रहा है, किन्नर से छेड़छाड़ करने पर अध्यापक की हो रही हैं भारी किरकिरी,

Report by Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें