Bijnor Express

instagram follow

Bijnor: किरतपुर में भुखमरी की यह खबर निकली फर्जी,

▪️बिजनौर एक्सप्रेस की जाँच पड़ताल में मुरादाबाद उजाला की यह ख़बर निकली फर्जी,

आप सभी को बताना चाहता हूँ ये जो भुखमरी और 4 दिन से कुछ नही खाया बच्चों ने ये ख़बर सरासर ग़लत हैं में खुद घर गया और सोशल डिस्टन्सिंग का ख़्याल रखते हुए बच्चों को पका हुआ खाना और Ashraf Jameel भाई द्वारा दिए गए फ़ल बच्चों को दिए, #zaidu_Sabbag

बच्चों से और पड़ोसियों से बात की उसमें उन्होंने बताया कि खाने की किसी तरह की कोई परेशानी नही हुई उनके पड़ोस वालों ने उनकी मदद की खाना वक़्त पर पहुँचाया और जब ज़रूरत हुई किसी भी चीज़ की पड़ोसियों ने पूरी मदद की,

*विडियो*

इसको दिखावा ना समझे मेरा मक़सद बस सच सामने लाना था क्यूँकि पूरे लाक्डाउन में किरतपुर का कोई भी इंसान भुखमरी का शिकार नही हुआ किरतपुर के बहुत लोग ऐसे थे जिन्होंने पूरे किरतपुर की मदद की और अब भी करते, मैं सुबह सोकर उठा तो मैंने कुछ कॉल देखी जब मेरी बात हुई तब उनसे पता चला ऐसा कुछ हुआ है क्या किरतपुर में बड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई😔 मैं अपने मित्र Shahnawaz Hussain के साथ मौक़े पर गया जहाँ घर था और दूर से ही बात की विडीओ ज़ूम करके बनाई थी और इनसे पूछा गया की क्या ये सही जो न्यूज़ पेपर में आया तो उन लोगों ने खंडन किया इस न्यूज़ का,

बच्चे गरीब है लेकिन सच्चे है क्यूँकि जब उनको पैसे भी देने की कोशिश की गई तो वो मना कर दिए की पैसों की ज़रूरत नही अगर किसी चीज़ की ज़रूरत होगी फ़ोन कर देंगे शायद इसलिए क्यूँकि Mohammed Saim Raja भाई मदद पहुँचा चुके थे ❤️

इस्लाम में पड़ोस का हक़ सबसे पहले बताया गया है बस में उन पड़ोसियों को ही देखने गया था जिनको ये बोला गया की उनकी मदद नही हुई क्यूँकि मैं कभी भी किरतपुर की बेज़्ज़ती हो ऐसा कुछ होने नही दूँगा इंशाअल्लाह,

(bijnor Express)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!