बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र के गांव बिरदो नंगली के गन्ने के खेत में कुछ युवकों द्वारा एक युवक व युवती को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। युवकों युवक की वीडियो बनायी जिसमे कई लड़के बारी बारी गालिया देकर पूछताछ कर रहे है तथा युवक पर ज़्यादती कर रहे है और युवती चिल्ला रही थी और उसे वायरल कर दिया
उन्ही युवको मे किसी ने वीडियो वायरल कर दी मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने वीडियो बनाकर वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाही करते हुये छ: युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव बिरदो नंगली निवासी सलमान पुत्र अरशद, अनस पुत्र वहाजू, अकील पुत्र भूरा को शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।
गौरतलब है दो दिन पहले गांव बिरदो नंगली के युवकों ने युवक युवती को गन्ने के खेत में पकड़ा। कुछ युवकों ने युवक की पिटाई की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बुधवार को आरोपियों में से तीन को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जबकि तीन अन्य फरार है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता रोहिल खान किरतपुर
© Bijnor Express
बिजनौर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते…
बिजनौर में अब हड्डी रोग व जोड़ो से सम्बन्धित रोगों का पक्का इलाज संभव है…
बिजनौर की देहाती भाषा में कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण…
सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वीडियो बनाने की सनक में युवा अपनी जान…
बिजनौर के थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा नकबजनी की 02 घटनाओं का अनावरण करते हुए 04…
बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र से है जहां एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ,जिसका वीडियो…