🔹5 माह के मासूम बच्चे की मौत से परिजनो में मचा कोहराम परिवार ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप,
Bijnor: नजीबाबाद तहसील के किरतपुर ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए काली खांसी व डायरिया के टीका लगने के कारण 5 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गयी जिससे परिजनों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो गया है,
बच्चें के परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी का कहना है कि बच्चा पहले से ही बीमार था,
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर के किशनपुर में अमित कुमार के 5 माह पुत्र के मंगलवार को आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पेंटा 2 व रीटा वीम का टीका लगाया था,
परिजनों के अनुसार कुछ घण्टे तक तो बच्चे की हालत ठीक थी बाद में उसे उल्टी दस्त आने शुरू हो गए जिससे उसकी मौत हो गयी, परिजनों का आरोप था कि स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही के चलते उनके इकलौते मासूम बेटे की मौत हुई है,
सूचना मिलने पर प्रभारी चिक्तिसाधिकारी डॉ ईश्वरानंद व प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरविंद चौधरी गांव पहुंचे, उन्होंने रोते बिलखते हुए परिजनों को समझाया परन्तु परिजन बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की जिद्द पर अड़े हुए थे
टिका लगने के बाद एक 5 माह के मासूम बच्चे की मौत परिजनो ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप, bijnor express यू टयूब चैनल पर पूरी रिपोर्ट,
“किरतपुर से हमारे सवांददाता हिमांशु भारती की ये खास रिपोर्ट”
©Bijnor Express