instagram follow
Ad

आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए किरतपुर पालिका ने चलाया कुत्ता पकड़ अभियान

Bijnor: किरतपुर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के कई मोहल्लों में मंगलवार की सुबह कुत्ता पकड़ अभियान चलाया गया जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली है,

प्राप्त समाचार के अनुसार नगर में आवारा पशु व खूंख्वार कुत्तों ने नागरिकों का जीना दुशवार कर रखा था। रविवार की सुबह खूंख्वार कुत्तो के झुंड ने ईदगाह के पास मोहल्ला अंसारियान में एक मासूम को बुरी तरह से नोंच डाला था,

नगर पालिका परिषद के चैयरमैन अब्दुल मन्नान व अधिशासी अधिकारी हरि लाल पटेल ने तुरन्त एक्शन लेते हुए एक कुत्ता पकड़ टीम गठित की जिसने सुबह सवेरे मोहल्ला अंसारियान ,शीशगरान, अफ़ग़ानान, खोकरा तालाब, लोहारान, जामा मस्जिद क्षेत्र, काज़ियान आदि में सघन कुत्ता पकड़ अभियान चलाया और लगभग डेढ़ सौ कुत्ते बड़े पिंजरे में बंद कर के उन्हें दूर दराज जंगलों में छुड़वाया,

इस अभियान से किरतपुर के नागरिकों ने राहत की सांस ली है पालिका प्रशासन का कहना है कि सभी मोहल्लों में कुत्ता पकड़ अभियान चलाया जायेगा। तथा नागरिकों को पूरी सहूलत प्रदान की जायेगी तथा यह अभियान लगातार चलता रहेगा,

दरअसल किरतपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आवारा कुत्तों का आंतक बना हुआ,

किरतपुर से हमारे सवांददाता मोहम्मद परवेज की रिपोर्ट,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें