बिजनौर के किरतपुर में लोन कंपनी की ब्रांच में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम ,आज दिनांक 6 फरवरी 10:00 बजे घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंची फॉरेंसिक टीम
आप को बता दें कि बिजनौर के किरतपुर थाने के सामने मुथूट माइक्रोफिन ग्रुप लोन की ब्रांच मे चोरों ने रात्रि 11:00 बजे 6 लाख की चोरी को अंजाम दिया है,
जबकि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है , सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम के साथ किरतपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण हेतु पहुची
चोरों की हिम्मत तो देखिए क़ी किरतपुर थाने की पुलिस क़ी नाक के नीचे मुथूट माइक्रोफिन ग्रुप लोन कि इस ब्रांच में चोरों ने इस बड़ी चोरी की घटना अंजाम दिया है,
जबकि दो कदम की दूरी पर बैंक ऑफ़ बदौड़ा एवं प्रथम सर्व यूपी ग्रामीण बैंक क़ी ब्रांच भी है , जहा सभी जगह पर सीसी कैमरे लगनें के बावजूद भी चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे करीब 6 लाख की चोरी को अंजाम दिया है,
पुलिस द्वारा मुथूट माइक्रोफिन के नजदीक आयुष ज्वेलर्स क़ी दुकान के कैमरे की फुटेज खंगलने के बाद मुथूट माइक्रोफिन ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों द्वारा चोरी का प्री प्लान मान रही है..
वही ब्रांच में चोरी को लेकर स्वयं किरतपुर पुलिस भी मुथूट माइक्रोफिन के ब्रांच मैनेजर वसीम और कर्मचारियों को शक के घेरे में मान कर सभी कर्मचारियों से थाने में बैठा कर पूछताछ की जा रही है,
उधर घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम अधिकारियों और कीरतपुर थाना प्रभारी ने दावा किया है कि कुछ घंटे में ही इस चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
©Bijnor Express