Bijnor Express

बिजनौर में कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम, एसपी ने किया दौरा गड्ढे भरने व गुलदार क्षेत्र में बोर्ड लगाने के दिए निर्देश

बिजनौर में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने स्वयंभू मोटा महादेव सिद्धपीठ का दौरा किया

उन्होंने स्थानीय नागरिकों और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की डीएम ने अधिकारियों को यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

वहीं एसपी ने सीओ और थाना प्रभारियों को शिवभक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति न बनने देने के लिए कहा।

विशेष निर्देशों में यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों में नाम और रेट लिस्ट प्रदर्शित करने तथा पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने को कहा गया।

वन विभाग को यात्रा मार्ग पर झुके हुए पेड़ों की समय पर कटाई-छंटाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रवासियों से कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।

बैठक में मोटा महादेव सिद्धपीठ के पुजारी पंडित शशिनाथ, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी देहात राम अर्ज, सीओ नजीबाबाद देश दीपक सिंह सहित स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!