🔹गोकशी प्रकरण में सरेंडर करने पहूंचे थे किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान,
🔹शाहनवाज गैंग के 6 शातिर शूटर भी मन्नान कों मारने की फिराक में वहा पर लगे हुए थे,
Bijnor: किरतपुर के चर्चित गोकाशी प्रकरण में किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने आज बिजनौर कोर्ट मे किया सरेंडर कर दिया हैं गत 17 सितंबर की रात पुलिस कप्तान ने नजीबाबाद सीओ व मंडावर पुलिस के साथ सूचना मिलने पर उक्त की डेरी पर छापा मार कर गोवंश व मांस काटने के उपकरण बरामद किये थे
जिसमे मुकदमा दर्ज कर कार्यावही कि गई थीं, इसके उपरांत आज अब्दुल मन्नान ने बिजनौर सी जी एम में सनरेंडर किया जहा से उसको जेल भेज दिया है,
सुत्रो के अनुसार मन्नान के कोर्ट में पेश होने की खबर पर शाहनवाज गैंग के 6 शातिर शूटर भी मन्नान कों मारने की फिराक में वहा पर लगे हुए थे जिन्ह संदिग्धगो कों बिजनौर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया हैँ जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ ज़ारी हैँ,
आप को बता दें कि गौकशी व गैंगस्टर के मामले में बुधवार को कोर्ट में पेश होने आए किरतपुर के नगर पालिका चेयरमैन अब्दुल मन्नान की हत्या के फिराक में जजी के बाहर कार में मौजूद शाहनवाज गैंग के छह बदमाशों को पुलिस ने समय रहते दबोच लिया हैं, सुत्रो के अनुसार पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं,
पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है शाहनवाज की सीजेएम कोर्ट में मन्नान के भांजे ने शूटरों के साथ ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर दी थी हत्या। गौकशी के मामले में अब्दुल मन्नान ने हाईकोर्ट से ले रखा था स्टे। स्टे की अवधि खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश होने आए थे अब्दुल मन्नान,
पन्द्रह हज़ार रुपये का वांछित अभियुक्त अब्दुल मन्नान ने कोर्ट में किया सरेंडर, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/oxSR8-3FHPw
बिजनौर एक्सप्रेस की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी…
बिजनौर के किरतपुर मे विवादित दुकान पर कब्जा करने की नियत से भरत सिंह ने…
बिजनौर के अफजलगढ़ में बहादरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त…
टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद आजाद चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन…
बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को…