🔸इंसाफ दिलाने के लिए महामहिम के नाम सोंपा ज्ञापन,
बिजनौर/नूरपुर नगर के पत्रकारगढ़ ने भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या की निंदा करते हुए कैन्डल मार्च निकाल कर दानिश सिद्दीकी को इंसाफ दिलाने के लिए थाना प्रभारी को महामहिम नाम ज्ञापन सौंपा
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210719-WA0436.jpg)
बता दें कि समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पाकिस्तान से लगे एक बॉर्डर क्रॉसिंग के पास अफगान सैनिकों और तालिबान आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई की कवरेज करने के दौरान हुई मोत पर घोर निंदा करते नूरपुर पत्रकारगढ़ ने कैंडल मार्च निकाला ओर महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210719-WA0434.jpg)
ज्ञापन में कहा कि दिवंगत पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार की सुरक्षा व आर्थिक सहायता की जाए।परिवार में शिक्षित उनकी पत्नी व बच्चों को नोकरी दी जाए।देश मे पत्रकारों की शुरक्षा के साथ साथ इन्हें पारिवारिक पेंशन प्रदान की जाए।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210719-WA0432.jpg)
पत्रकारों से संबंधित शिकायतों व विचारों को समाधान के तहत हल करवाए जाने हेतु आदेश किए जाए।पत्रकारगढ़ ने थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगो को अमल में लाने की बात कही।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210719-WA0428.jpg)
इस दोरान जयदेव सिंह याद,व सरदार नूर जी,मुजाहिद फारूकी,विजेन्द्र शर्मा, मनोज बंसल,गुलफाम राजा,संजीव जोशी, हैदर राजा, सचिन त्यागी,संदीप जोशी,इश्तकार अहमद।असरारुल हक, विकास सिंह, नबील मिकरानी युवा शायर , डॉक्टर शकील, नवाब, आदि पत्रकारगढ मोजूद रहे।
नूरपुर से हमारे सवांददाता गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट,
©Bijnor Express