instagram follow
Ad

बिजनौर के नूरपुर गोहावर स्थित हरि मंगलम विवाह मंडप में दिव्यांगों को किया कृतिम अंगो का वितरण

Bijnor: रविवार को क्षेत्र के गांव गोहावर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में समाजसेवी हरिराज सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत राणा, सेवानिवृत्त (डीआईजी) नवनीत राणा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने दर्जनों दिव्यांगों को बैशाखी, कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ, पैर वितरित किए।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने दिव्यांगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दिव्यांगता अंगों से नही बल्कि मन से होती है। कई व्यक्ति शरीर से सही होते हुए भी विचारों से विकलांग होते हैं।

उन्होंने दिव्यांगों की सफलता के कई उदाहरण देते हुए दिव्यांगों से समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी हरिराज सिंह राणा ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से सफलतापूर्वक उनका परिवार दिव्यांगों को कृतिम उपकरणों का वितरण कर जरूरत मंदो की सेवा करता आ रहा है।

उन्होंने बताया कि इन कृतिम अंगों को जरूरत मंदो तक पहुँचाने में जेपी विकलांग शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का सहयोग लिया जाता है

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीआईजी नवनीत राणा, भाजपा नेता सीपी सिंह, दलसिंह विकल, कुंवर रवेंद्र सिंह, डॉ अनंत राणा, डॉ क्षिति राणा, डॉ हरीश कुमार, एडवोकेट संजीव गुर्जर, नरेश भाटी, सुनील सैनी, पवन कुमार, अंकित कुमार व इदरीश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरि सिंह राणा ने किया।

नूरपुर से हमारे सवांददाता गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें