बिजनौर में हुई पत्रकार संघर्ष समिति की बैठक बेकसूर पत्रकारो को इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ने का किया ऐलान

▪️बिजनौर के सिनियर पत्रकारों पर कार्रवाई से गुस्से में हैं जनपद के पत्रकार

▪️बिजनौर पुलिस ने सिनियर पत्रकार समिउल्लाह, आसिफ़ अंसारी, मुश्बबर हुसैन, पर लगाएं हैं गम्भीर आरोप,

बिजनौर के कुछ सीनियर पत्रकारो को झूठे मामले में फसाये जाने पर पत्रकार संघर्ष समिति ने इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है,इस आशय का निर्णय वरिष्ठ पत्रकार वीरेशबल की अध्यक्षता व वसीम अख्तर के संचालन में सम्पन्न बैठक में लिया गया ,बैठक में खबरो को छिपाने की बजाय छापने की प्रवृत्ति अपनाने पर बल दिया गया ।

इस बैठक का आयोजन ऐजाज अली हाल के लायब्रेरी कक्ष में किया गया, जिसमे हाल ही में पत्रकार समीउल्लाह ,आसिफ अंसारी व मुशब्बर हुसैन के प्रकरण पर विचार किया गया , पीड़ित पत्रकारो ने साथियो को आपबीती सुनाई कि किस तरह बेकसूर होते हुए भी पुलिस के अफसरो ने साजिशन आपराधिक मामले में फसाया,जबकि उनका दूर दूर तक नागरिकता संशोधन विधेयक आंदोलन से रिश्ता भी नहीं था,अपितु घटना के दिन वह मौके पर दूर शहर तक में नहीं थे , कानून की संगीन धाराओ का खेल की तरह खेलकर तीन पत्रकारो को जिस तरह फंसाया गया उसकी पत्रकार संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से निंदा की ।

पत्रकार संघर्ष समिति ने सर्वसम्मति से पुलिस अधीक्षक से मांग की गयी कि पत्रकारो को झूठे मामले में षड़यंत्र रचकर फ़सानेवाले अधिकारियो को बेनकाब किया जाये , सर्वसम्मति से पत्रकारो को झूठे मामले में फसांये जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाये ,प्रकरण में शामिल अधिकारियो के विरुद्ध भी दरोगा नरेश पाल सिंह की तरह निलंबन की कार्रवाई की जाये ।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस “ख़बर सबसे पहले”

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago