पत्रकार..लोकतन्त्र की मजबूत व्यवस्था का सशक्त आधार
तराश कर सूचनाओं को देता एक सुन्दर पठनीय आकार,
खतरों से खेलता हुआ करता है सूचनाओं का संकलन
तब कहीं जा कर संभव हो पाता है समाचार पत्र का प्रकाशन
पत्रकार..देश,दुनियां की बातें
सजगता से खोज कर हैं लाते
फिर बनाते खबरों का संतुलन
तब पूरा होता है उस दिन का मिशन
तब कहीं जा कर संभव हो पाता है समाचार पत्र का प्रकाशन
पत्रकार.. करता संकलन
नेताओं की रैलियां भी
समुद्री लहरों की अठखेलियां भी
एनकाउंटर की गोलियां भी
खतरों से जूझता रहता है चौथे स्तंभ प्रहरी का हर समय जीवन
तब कहीं जा कर संभव हो पाता है समाचार पत्र का प्रकाशन
पत्रकार.. करता संकलन
विवश मां की सिसकियां भी
भूखे बच्चे का बिलखना भी
दुर्घटना पर प्रियजनो का विलाप भी
देश के भ्रष्टाचार क्रियाकलाप भी
सच्चाई को समाज मे लाने को कर देता होम अपना सारा जीवन
तब कहीं जा कर संभव हो पाता है समाचार पत्र का प्रकाशन
पत्रकार..करता संकलन
तीज त्योहार..साहित्य कार्यक्रम भी
राजनीति और सड़कों के आंदोलन भी
सीमा प्रहरियों के बीच ग्राउंड जीरों पर भी
फिल्मी खलनायक और हीरों पर भी
जितने क्षेत्र हैं सभी मे है जाकर खबर लाता
सीखा उसने नहीं घबराना ना
भले ही चाहे हो वायरस कोरोना
खतरों को कर देता है अर्पण अपना तन मन और सारा जीवन
तब कहीं जा कर सम्भव हो पाता है समाचार पत्र का प्रकाशन
भले ही पत्रकारिता आज हो रही व्यवसायिक
समय के साथ हर क्षेत्र मे होता है स्वाभाविक परिवर्तन
पत्रकार हूं ..करता हूं मैं पत्रकार और पत्रकाारिता को नमन
निष्पक्ष कलम चलती रहे
कामना यही होता रहे समाचार पत्रों का प्रकाशन
अजय जैन वरिष्ठ पत्रकार/कवि, नजीबाबाद