नजीबाबाद तहसील में लगा जनता का दरबार संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

▪️सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 40 शिकायतें दर्ज हुयीं, जिनमें से शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा और एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने जनसमस्याओं को सुना और जनशिकायतों के अतिशीघ्र व गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिए

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर करें और शिकायत की स्थलीय जांच पर जाने से पूर्व शिकायतकर्ता को अपने आने के समय और स्थान की जानकारी दें ताकि वह वहां उपस्थित होकर जांच में सहयोग करे।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि किसी कारण शिकायत का निस्तारण होना सम्भव न हो सके तो शिकायतकर्ता को उसके अनिस्तारित होने के कारणों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध करायें ताकि वह उसी शिकायत को पुनः प्रस्तुत न कर सके।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहे और उनके चारे पानी की व्यवस्था तथा मेंटेन पंजिका को भी गहनता के साथ देखें।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा आज नजीबाबाद तहसील के डबाकरा हॉल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिन जमीनों पर अवैध अवैध कब्जा है उनको चिन्हित कर कार्यवाही अमल में लाएं उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियेां को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत दुबारा प्रस्तुत करने का सीधा अर्थ है कि उसकी शिकायत को गम्भीरतापूर्वक सुना नहीं गया या उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नहीं किया गया है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विभागीय जन शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप निस्तारण करना सुनिश्चित करें और प्रयास करें कि मौके पर जा कर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर स्थानीय लोगों से भी वार्ता करें ताकि शिकायत की सत्यता प्रमाणित होने के साथ-साथ उसका निस्तारण भी गुणवत्तापरक होना सम्भव हो सके।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आयोजित होने वाले जनता दर्शन के दौरान यदि इस प्रकार का कोई मामला संज्ञान में आता है कि शिकायतकर्ता को अधिकारी उपलब्ध नहीं मिला अथवा उसकी शिकायत को गंभीरतापूर्वक नहीं सुना गया तो संबंधित अधिकारी के विरूद्व विभागीय कार्यवाही करते हुए शासन को लिखा जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी तहसील दिवस से सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जन सामान्य को जानकारी उपलब्ध कराते हुए जन सामान्य को प्रेरित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से जनसामान्य को मिल सके।

उन्होंने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि प्रदेश के नागरिकों को शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्याे का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के फायदे से महरूम न रहे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी निश्चित रूप से प्राप्त कर लें, शिकायतकर्ता को संतुष्ट किये बिना शिकायत का निस्तारण स्वीकार्य नहीं होगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला केंद्र का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें तथा गौशाला में मेंटेन रजिस्टर की जांच भी करते रहे और इस बात पर विशेष ध्यान दें की गौशाला में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में चारे – पानी की व्यवस्था इत्यादि का विशेष रुप से ध्यान दें गौशाला में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तहसील दिवस के अवसर पर पुलिस अधिक्षक धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस नजीबाबाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विधालय निरीक्षक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया।

बिजनौर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। यह दिवस प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को…

38 minutes ago

बिजनौर में गले में टॉफी फंसने से ढाई साल के बच्चे की मौत।

जनपद बिजनौर के नहटौर गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की टाफी गले…

22 hours ago

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago