instagram follow
Ad

कोटद्वार से चलकर बिजनोर से होते हुए ग़ाज़ियाबाद दिल्ली तक जाने के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस स्वीकृत

🔹कोटद्वार से दिल्ली के लिए दौड़ेगी जन शताब्दी ट्रेन, मिली मंजूरी

New Delhi: रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड को नए साल का तोहफा देते हुए दो जनशताब्दी ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। ये ट्रेनें दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर के लिए चलेंगी।

कुछ समय पहले राज्यसभा सांसद और भाजपा की मीडिया टीम के प्रमुख अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से उत्तराखंड में दो जनशताब्दी ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था। उनके अनुरोध को पीयूष गोयल ने स्वीकार कर लिया है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का ये प्रयास रंग लाया,

अनिल बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा था. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि इन रेल मार्गों के लिए सुविधायुक्त यात्री ट्रेन की बहुत पुरानी मांग है.

कोटद्वार और टनकपुर से भारी संख्या में लोग प्रतिदिन दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं. सीधी सुविधाजनक रेल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है. इन दोनों रेलों के संचालन के बाद राज्य के प्रमुख रेल हेड से दिल्ली की यात्रा सुगम हो जाएगी. तब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बलूनी को रेल चलाने का आश्वासन दिया था.

रेल मंत्रालय का लेटर

पीयूष गोयल ने अनिल बलूनी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा कि- ‘मुझे आपके 17 नवंबर 2020 के पत्र का जवाब देते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली से कोटद्वार और दिल्ली से टनकपुर के बीच जन शताब्दी रेल चलाने का निर्णय लिया गया है.

जल्द ही बताया जाएगा कि ये दोनों ट्रेनों कब से शुरू होगीं’. पीयूष गोयल ने आगे कहा कि- ‘दोनों ट्रेनें रोजाना चलेंगी. हम यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखेंगे’.जल्द ही इन ट्रेनों के समय की जानकारी साझा कर दी जाएगी।

अनिल बलूनी ने खुशी जाहिर की है

Report by Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें