Bijnor Express

बिजनौर में जमीयत उलमाए हिन्द ने की आयोजित की बैठक देश की एकता व अखंडता पर दिया ज़ोर

बिजनौर के किरतपुर में जमीयत उलमाए हिन्द की जिला कार्यकारिणी की बैठक में देश की एकता अखंडता व भाईचारे पर ज़ोर दिया गया गुरुवार की दोपहर मण्डावर रोड स्तिथ अवामी बैंकवट हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जमीयत के जिलाध्यक्ष हाजी वकील अहमद ने की जबकि संचालन ज़िलामहामंत्री मुफ़्ती मौहम्मद अरशद ने किया

मीटिंग के मेहमान ए खुसूसी जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद अशहद रशीदी रहे। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमीयत हमेशा मज़हब से ऊपर उठकर लोगो की समाजसेवा में जुटी हुई गए जमीयत उलेमा हिन्द ने कभी मज़हबी चश्मा नही पहना जमीयत वर्षो से बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के जनकल्याणकारी कार्य करती चली आ रही है

उन्होंने आगे कहा कि मुकद्दमों में जो लोग बेकसूर फंसे हुए है तथा जेलों में बन्द है जमीयत उनकी अदालती पैरवी करती है उन्हें जमानत दिलाने व रिहा कराने का काम भी जमीयत निशुल्क करती है देश पर आई प्राकृतिक आपदाओं में भी जमीयत ने कैम्प लगाकर लोगो की सेवा की है

उन्होंने जोर देकर कहा कि हमे हर कीमत पर देश की एकता व अखंडता पर ज़ोर देना है। मीटिंग में नगराध्यक्ष काज़ी हारिस अली ने कहा कि जमीयत का दायरा हमारे ज़िला बिजनौर में बढ़ता जा रहा है

कार्यक्रम की शुरुआत जमीयत के झंडे की परचम कुशाई से की गई अंत मे कार्यक्रम संयोजक नगराध्यक्ष किरतपुर क़ाज़ी हारिस अली ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया

बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!