Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज दोपहर विवेक काॅलेज में आयोजित विश्वस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि शतरंज के खेल के उद्भव के बारे में इसकी प्राचीनता को महाभारत काल से जोड़ा जाता है, हालांकि इसकी अधिक लोकप्रियता गुप्तकाल में हुई थी। उन्होंने कहा कि शतरंज के अलावा भारत में इस तरह के और भी कई खेलों का उद्भव प्राचीन समय में हुआ है।
उन्होंने आगे कहा शतरंज भारत की ओर से दुनिया को खेल के तौर पर एक महान उपहार है, जो आज भी पूरी दुनिया में लोकप्रिय खेलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि शतरंज बुद्धि और धैर्य का खेल है, यह खेल व्यक्ति में संयम और एकाग्रता की शक्ति को तीव्र करता है। उन्होंने देश विदेश से आये प्रतिभागियों को बिजनौर के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि यह महात्मा विदुर एवं महर्षि कण्व की धरती है यहां के राजा भरत के नाम पर ही भारत का नाम पडा है।
उन्होने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर गितिका, मतुल मनीष, प्रिया, आयुषी, पल्लवी, स्नेहा, स्पर्धा आशीष आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी को विवेक ग्रुप आफ कॉलेजेस के चेयरमैन अमित गोयल द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया।
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…