बिजनौर न्यूज़:- कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारोपित विकास दुबे की सोमवार दोपहर बिजनौर में स्कार्पियों संजीव त्यागी, एसपी बिजनौरमें सवार होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जिलेभर में पुलिस ने घेराबंदी कर दी। आला अधिकारी और फोर्स सड़कों पर उतर गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गईं। पुलिस कप्तान खुद जजी चौराहे पर दल-बल के साथ पहुंच गए। हर वाहन की तलाशी ली गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद भी न विकास दुबे का पता चला और न ही ऐसी किसी स्कार्पियो का।
कुख्यात अपराधी कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाला विकास दुबे की तलाश में यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर चला जबरदस्त चेकिंग अभियान यूपी से उत्तराखंड जाने की सूचना पर बिजनौर पुलिस हुई अलर्ट मंडावली थाना अध्यक्ष संदीप त्यागी, सीओ नजीबाबाद प्रवीण कुमार एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र पुलिस बल के साथ मंडावली के कोटा वाली नदी पर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर तलाशी ली जा रही है साथ ही वाहन चालक व वाहन में बैठे सभी लोगों की आई डी पुलिस
द्वारा चेक कर ही आगे भेजा जा रहा है पुलिस के द्वारा की जा रही जबरदस्त चेकिंग से रोड पर बॉर्डर पर हड़कंप मचा हुआ है सभी पुलिसकर्मी हथियारों के साथ अपनी अपनी पॉजिशन पर है।
दारोगा ने दी थी जानकारी
अम्हेड़ा चौकी के दारोगा ने एक स्कॉर्पियो में विकास दुबे के होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद घेराबंदी की गई। विशेष रूप से हल्दौर से बिजनौर और बार्डर वाले रूटों पर नाकेबंदी की गई, लेकिन विकास के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर पुलिस अलर्ट है। – संजीव त्यागी, एसपी बिजनौर