▪️कुवैत में एक भारतीय व्यक्ति ने कुवैती परिवार के तीन लोगों की हत्या कर उतारा दिया था मौत के घाट,
▪️पत्नी ने कुवैत में कैद हत्यारोपी पति को छुड़ाकर भारत लाने की लगाई थी गुहार,
Kuwait City: कुवैत के शहर आर्दिया में 6 मार्च को एक अज्ञात भारतीय व्यक्ति ने कुवैती परिवार के सदस्यों – पिता 80 वर्ष, मां 50 वर्ष और उनकी बेटी 18 वर्ष की हत्या करने की बात कबूल कर ली है, फोरेंसिक साक्ष्यों के हवाले से क्षेत्रीय न्यूज एजेंसी ने बताया कि अपराध स्थल से उंगलियों के निशान के साथ-साथ हत्यारे के डीएनए से भी मेल खाते हैं, जिससे पुष्टि होती है कि यह वहीं व्यक्ति था, अपराध के उद्देश्यों के बारे में, अल-राय अखबार में छपी खबर के अनुसार, अपराधी ने कहा कि कर्ज की वजह से उसे यह अपराध करना पड़ा,
जबकि आंतरिक मंत्रालय ने अपराध के विवरण का खुलासा करते हुए बताया कि, घटना के घर से सटे घरों की निगरानी कर रहे कैमरों को देखकर, जांच में यह पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति पीड़ितों के घर में घुस गया, जिसके बाद जांच तेज करके इस व्यक्ति की तलाश शुरू की गई, और उसकी पहचान कर उसको पकड़ने के लिए एक कड़ा घात लगाया गया और इस व्यक्ति को सुलैबिया से गिरफ्तार कर लिया गया है,
क्षेत्रिए मिडिया संस्थाओं के सूत्रों के अनुसार घटना के दिन, वह पीड़ितों के घर गया और उनसे पैसों की डिमांड की, और यह अपराधी अपने साथ कपड़े का एक बैग भी साथ लेकर आया था, बदलने के इरादे से, जिससे पुष्टि होती है कि यह एक सुनियोजित हत्याकांड हैं. आंतरिक मंत्रालय ने संकेत दिया कि आरोपी ने यह भी कहा कि उसने अपराध करने के बाद घर की तलाशी ली और उसे 300 दीनार और सोने के गहने मिले, जिसे उसने चुराकर बेच दिया,
अमरावती : वहीं वेंकटेश की पत्नी स्वाति कुवैत से भारत (आंध्र प्रदेश ) लौट चुकी है. स्वाति ने कडप्पा जिले के लक्कीरेड्डीपल्ले पुलिस थाने में वेंकटेश की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी. वेंकटेश की पत्नी स्वाति का दावा है कि कुवैत में एक हत्या के मामले में उसे गलत तरीके से फंसाया गया है हमने कुछ भी गलत नहीं किया. स्वाति ने वेंकटेश के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए भारत सरकार (Government Of India) से मदद की गुहार लगाई थी. तेलुगु समाज के लोगों ने भी वेंकटेश के मुद्दे पर भारतीय दूतावास (Indian Embassy) से संपर्क किया था. कडप्पा के कलेक्ट्रेट ने इस मामले में पुलिस से मामले का विवरण मांगा था,
कुवैत से घर लौटी वेंकटेश की पत्नी स्वाति ने कहा कि मेरे पति वेंकटेश का कुवैत में हुई तीन हत्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. उसने कहा कि कुवैत के अल अरदिया इलाके, जहां उसका पति ड्राइवर की नौकरी करता था के पड़ोस, में एक ही परिवार के तीन लोगों पति, पत्नी और बच्चे की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. कुवैत की पुलिस ने शक के आधार पर वेंकटेश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि वेंकटेश का इन तीन हत्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. किसी के द्वारा की गई हत्या के लिए वेंकटेश को सजा देना कितना उचित है’ कहते हुए स्वाति फूट-फूट कर रो पड़ी. स्वाति ने कहा कि वह चाहती है कि भारत सरकार वेंकटेश को छुड़ा कर भारत लेकर आए. उसने कहा कि वह जिलाधिकारियों से अपने पति की रक्षा की भीख मांग रही है.
©Bijnor express
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की एक आवश्यक बैठक प्रभात वेंकट हाल नजीबाबाद कोटद्वार…
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…
बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…
🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…
Bijnor: नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवकों की पानी में डूबकर…