इन दिनों दुबई की एक खबर वायरल हो रहीं हैं जिसके अनुसार 42 साल के राजेश का दुबई के निजी अस्पताल मे 80 दिनों तक कोरोना का इलाज चला जिस से उनका बिल साथ लाख दिरहम से ज़्यादा हो गया था राजेश का परिवार बिल चुकाने मे असमर्थ था जिस से उसके परिवार की तरफ से भारतीय कॉन्सुलेट ने दुबई के उस अस्पताल से बिल कम करने का अनुरोध किया,
इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन ने उन्हें 14 जुलाई का हैदराबाद के लिए अमीरात एयरलाइंस का फ्री में टिकट भी दिया और जेब खर्चे के लिए 10.000 हजार रुपये भी दिए
जानकारी के लिए बता दूँ कि अरब मुल्कों में तकरीबन 80 लाख भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं कोरोना वायरस से सम्बंधित सभी अरब देशों में सभी लोगों को इलाज़ फ्री चल रहा हैं जिसमें, कुवैत, कतर, सउदी अरब, कतर, ओमान, बहरीन, अरब अमीरात, शामिल हैं इन सभी देशों में इलाज़ बिल्कुल मुफ्त हैं, बिना किसी भेदभाव के,
कुछ लोगों का कहना है कि भारत में यह खबर इसलिये वायरल हो रहीं हैं क्योंकि भारत में कोरोना संक्रमण के इलाज़ में भेदभाव किया जा रहा हैं, जिसकी वजह से यह खबर यहां आग की तरह से वायरल हो गई हैं लोग इसे शेयर कर के भारतीय लोगों को बताना चाहते हैं कि यह देखों अरब मुल्कों में क्या हो रहा हैं 80 लाख भारतीयों के साथ जिसमें 80 फीसदी से अधिक हिंदू समुदाय के लोग शामिल हैं,
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…