कुवैत की सरकारी एयरलाइन्स कुवैत एयरवेज ने बुकिंग शूरू कर दी हैं भारत के चार महानगर मुम्बई, दिल्ली, चैनई, कोच्चि से भारत में फंसे लोग कुवैत आ सकते हैं,
भारत से कुवैत आने वाले सभी यात्रियों को बता दूँ कि आप लोगों को सभी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना होगा जिसमें PCR बहुत जरूरी चीज हैं PCR करवाने के बाद आप को 72 घंटों के अंदर कुवैत में आना होगा साथ ही मास्क, सेनेटाईज, सोशल डिस्टेंस, इत्यादि का पालन अनिवार्य हैं, वहीं हैंडबैग की भी इज़ाजत नहीं होंगी,
कुवैत के नए कानून के अनुसार कुवैत में एंट्री के लिए PCR जरूरी होगा आने वाले सभी प्रवासियों को 14 दिनों के लिए घर में क्वारन्टीन होना होगा, साथ ही आप से एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी करवायें जागेंगे जिसमें आप को सुनिश्चित करना होगा कि आप स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करेंगे, ध्यान रहें नियमों का उल्लंघन करने पर आप के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी,