Bijnor Express

instagram follow

भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने तोड़ा लियोनेस मेसी का रेकॉर्ड, सबसे ज़्यादा गोल करने में अब सिर्फ रोनाल्डो से पीछे ।

दोहा में भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान सुनील छेत्री के दो गोलों की मदद से 2022 फुटबॉल विश्व कप और 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स के ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही छेत्री ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी को भी पछाड़ दिया।

इसी के साथ 36 वर्षीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गोल की संख्या 74 कर ली है। इंटरनेशनल फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के बाद अब छेत्री के नाम सबसे ज्यादा गोल हो गए।

साथ ही छेत्री टॉप-10 में आने से एक गोल दूर है
सर्वाधिक गोल मारने वालों की सूची में वे 11वें पायदान पर पहुंच गए। उनसे आगे 10वें नंबर पर तीन खिलाड़ी हैं। कुवैत के बशर अब्दुल्लाह, जापान कुनिशिगे कामटो और हंगरी के सेंडर कोक्सिस के 75-75 गोल हैं। सुनील से ठीक पीछे चल रहे यूएई के अली ने बीते हफ्ते मलयेशिया के खिलाफ अपना 73 वां गोल दागा जबकि मेसी ने चिली के विरुद्ध 72वां गोल किया था।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!