उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में गुरुवार को कोरोना के 47 नए केस मिले हैं। सीएमओ सीएमओ डॉ. विजय कुमार यादव ने पुष्टि की हैं जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे बिजनौर के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं,
देश और बिजनौर में करोना वायरस ने बनाया नया रिकार्ड, सबसे अधिक नए मरीज़ मिले, वहीं देशभर में 755 लोगों को इससे अपनी जान गंवानी पड़ी,
बिजनौर में कुल केस 👇
कुल केस: 633
कुल ठीक: 417
मौत: 09
एक्टिव केस: 208