🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड
London: बिजनौर के किरतपुर मुहल्ला मलकान निवासी और बिजनौर के जानेमाने मशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर रिहान अहमद बाले “Rehan Ahmed Baley” जो की कुवैत में फैशन डिजाइनर है जो वहाँ बाले फैशन कम्पनी चलाते है देश विदेश में अपनी डिजाइन की हुई ड्रेसों का आयोजित फैशन शो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते है,
आप को बताते चले कि रिहान अहमद ने इस फैशन शो के लिए mysterious affair Collection तयार किया था, रिहान अहमद पिछ्लें साल दुबई में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं जहाँ उन्होंने बेस्ट Impression Designer ka award हासिल किया था, इस बार भी उनको बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का अवार्ड दिया गया है
दो दिवसीय यह फैशन शो शनिवार व – रविवार लन्दन के होटल नोवोटेल वेस्ट में आयोजित हुआ, जिसमे कुवैत से लन्दन जाकर इंडियन फैशन वीक बाले फैशन कम्पनी की प्रस्तुति से फैशन शो में अपनी डिजाइन की हुई ड्रेसों व विदेशो की नामचीन व खूबसूरत मॉडल के साथ शो किया उनकी डिजाइन की हुई ड्रेस को जजो ने बहुत – पसन्द किया गया रिहान अहमद को जजो ने अवार्ड देकर सम्मानित किया
कुवैत और अरब देशों में सोशल नेटवर्किंग साइट की बात करे तो सबसे अधिक लोग इंस्टाग्राम को पसंद करते हैं और ओनलाईन खरीदारी भी सबसे अधिक इसी साइड पर होतीं हैं यहाँ भी रिहान भाई का जलवा बरकरार है, और उन्हें और उनकी ड्रेसो को इंस्टाग्राम पर काफ़ी पसंद किया जाता है,
दरअसल अरब देशों के साथ साथ कुवैत की भी लाइफस्टाइल कहीं जाने वालीं टेलेरिंग लाईन में बिजनौरियो की संख्या बड़े पैमाने पर हैं, जिसमें बुर्के और दर्रे बनाने में बिजनौरियो का कोई तोड़ नहीं है, या फिर यूं कहूँ कि बिजनौरियो ने इस काम पर यहाँ कुवैत में पूरी तरह से कब्जा किया हुआ है,
लेकिन इसमें रिहान अहमद बाले ने लग्ज़री लाईन चुनी और उन्हें इसमें कामयाबी मिली, आप को बता दें कि रिहान अहमद बाले अपने कनेक्शनों के साथ पिछ्लें साल “लंदन” और उससे पहलें “कतर” “मुम्बई” और “जयपुर” में भी फैशन शो में हिस्सा ले चुके हैं, और अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं
बिजनौर एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया है कि इंसान को अपने अंदर छुपे हुनर को खोजना चाहिए उसी में उसकी कामयाबी का राज छुपा हुआ होता है, उनकी कोशिश रहती हैं कि वह अपने हुनर के जरिए जनपद बिजनौर का नाम देश विदेश में रोशन करे,
आगे उन्होंने कहा कि बिजनौर से दूर होने के बाद भी जिस तरह से जनपद के लोग मुझे प्यार देतें है में उनका शुक्र गुजार हूँ, वो अपने चाहने वालों का – शुक्रिया अदा करते है, इतना प्यार देने के – लिए खासतौर पर बिजनौर किरतपुर के – लोगों का, जो मुझे बिजनौर का नाम – रोशन करने के लिए हर समय प्रोत्साहित करते हैं।
हमेशा की तरह प्रोग्राम कामयाबी के साथ खत्म हुआ और लन्दन में फैशन शो शानदार व अविश्वसनीय रहा मौके पर मौजूद सभी गणमान्य सदस्यों व मेरे बुजुर्गों की दुआएं व छोटो का प्यार मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करतीं हैं
इसलिए आने वाले समय में और मेहनत के साथ अन्य फैशन शो में हिस्सा लेकर हम देश के साथ साथ किरतपुर का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगे, रिहान को लन्दन में अवार्ड मिलने से किरतपुर में उनके परिवारजनों व दोस्तो में खुशी को माहौल है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आसिद नजीबाबादी
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…