▪️#Bijnor: भारतीय किसान यूनियन ने दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में बिजनौर के किसानों के गन्ना भुगतान ना होने के विरोध में जनपद के थानो पर दिया धरना,
भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि उनकी मांगे चीनी मिलों से गन्ने का ब्याज सहित पूर्ण भुगतान किया जाने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिले के जनपद के सभी थानों पर रहेगा थाना नांगल सोती क्रिकेट पर के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मैं उपस्थित किसानों ने नारेबाजी की पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार तथा बरकातपुर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक विश्वास राज पहुंचे और किसानों के मध्य बतचीत करते हुए जल्दी भुगतान का आश्वासन दिया
किसानों के गन्ने का भुगतान का बकाया मूल्य चीनी मिलों द्बारा नहीं किया है कुछ ने 30% तथा कुछ चीनी मिलों ने 70% तक गन्ना भुगतान किया है जबकि भारतीय किसान यूनियन की मांग के अनुसार पूर्ण भुगतान किसान का होना जरूरी है सानों की मांग है किस समय पर ब्याज तथा बैंक काव्या बैंक का ऋण तभी दिया जाएगा जब हमें पूर्ण रूप से भुगतान किया जाए नहीं मिलने पर किसान बिजली का बिल और परिवार की अन्य आवश्यकता की पूर्ति कैसे कर पाएगा इसी बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने बताया की चीनी मिल गन्ना गन्ने का भुगतान 14 दिन तक करना आवश्यक है जो सरकार के प्रावधान में किया गया है जिसके बावजूद किसानों को भुगतान नहीं किया गया जबकि सरकार द्वारा किसानों पर ऋण वसूली पर जोर दिया जा रहा है किसान किस प्रकार बैंकों के ऋण जमा करे इन सभी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने क्षेत्र के सभी किसानों को इकट्ठा किया और थाना नांगल सोती के गेट पर किसानों ने नारेबाजी कर गन्ना भुगतान कि माँग कि
(रिपोर्ट बाई बिजनौर एक्सप्रेस)
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…