Bijnor Express

भारत में पिछले 24 घण्टों में covid-19 के संक्रमण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1,120 लोगों की हुई मौत

देशभर में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस से संक्रमित नए लोगों के मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गयें हैं एक दिन में आए 45,599 नए मामलें, वहीं 1,120 लोगों की हुई मौत…

देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,239,684 लाख हो गई हैं, वहीं मरने वालें लोगों की भी संख्या बढ़कर 29,890 हजार हो गई हैं,

देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना संक्रमण के एक ही दिन में इतने मामलें सामने आए हो और एक हजार से अधिक लोगो ने अपनी जांन गंवा दी हो,

वहीं कल का दिन अमरीका और ब्राजिल के लिए भी काला दिन साबित हुआ – जहाँ अमरिका में कल एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के +66,363 हजार नये मामले सामने तो वहीं ब्राजील में भी +60,982 हजार नए मामलें सामने आए हैं, दोनों देशों में 2,277 लोगों ने कोरोना वायरस से लडते हुए अपनी जान भी गंवा दी,

दुनिया भर में टोटल मरीज़ो की संख्या= 15,359,578

दुनिया भर में मरने वाले लोगों की संख्या= 624,346

दुनिया भर में रिकवर होने वाले= 9,334,185

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!