◾भारत ने एहतियातन 22 दिसंबर की रात से 31 दिसंबर की रात तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर लगाई रोक
◾लंदन से सोमवार की रात आई एक फ्लाइट में छह यात्री कोविड से संक्रमित मिले हैं।
◾22 दिसंबर की रात तक आने वाली फ्लाइट्स को लेकर सरकार अलर्ट है ।
Mutant Coronavirus Strain : ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया म्यूटेंट स्ट्रेन मिलने के बाद खलबली मची हुई है। भारत ने एहतियातन 22 दिसंबर की रात से 31 दिसंबर की रात तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर लगाई रोक ।
#WATCH | It has been decided that passengers arriving from the United Kingdom on all international flights, till 23.59 hours of 22 December, should be subjected to mandatory RT PCR tests on arrival: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/VLqCz5g3e8
— ANI (@ANI) December 21, 2020
लंदन से कल रात को 10.40pm पर एयर इंडिया से आई फ्लाइट में केबिन क्रू समेत कुल 266 यात्री आए थे. सभी का RT PCR टेस्ट कराया गया. सभी 266 यात्रियों की रिपोर्ट आ चुकी है. 266 में से 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी पॉजिटिव आये
ब्रिटेन के एक लैब में RT-PCR टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस के इस खतरनाक स्ट्रेन का पता चला है। टेस्ट के दौरान पता चला कि यह वायरस पहले के कोविड-19 वायरस की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और सुपर स्प्रेडर है। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि इस नए वायरस के कारण कोरोना की वैक्सीन के कम प्रभावकारी होने की उम्मीद नहीं है।
कोरोना वायरस का यह नया रूप काफी तेजी से फैलने वाला है। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह पहले वाले कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रामक है। वैज्ञानिकों ने इस नए वायरस का नाम B.1.1.7. रखा है। अभी इस स्ट्रेन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि यह वायरस 70% ज्यादा तेजी से फैलता है। यह आंकड़ा मॉडल के आधार पर है।
यात्रियों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है. पॉजिटिव आए लोगों के सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं, जिसे NCDC में आगे की रिसर्च के लिए भेजा जाएगा, जिसके तहत देखा जाएगा कि उनके अंदर मौजूद कोरोनावायरस क्या जाना-पहचााना है, या फिर यह म्यूटेंट कोरोनावायरस है, जो भारत भी चला आया है.
जानकारी है कि निगेटिव आए सभी यात्रियों को 7 दिन के अनिवार्य होम क्वारंटीन में रहना होगा. डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में इनकी सारी जानकारी साझा की जाएगी. रोज़ाना मॉनिटरिंग होगी और क्वारंटीन के छठें दिन इन सभी का टेस्ट दोबारा किया जाएगा. सुबह 6.30 बजे ब्रिटिश एयरवेज से आने वाली फ्लाइट में कुल 213 यात्री केबिन क्रू समेत थे, जिनका RT-PCR टेस्ट होना था.
पिछले दो हफ्ते में UK से दिल्ली आने वालों के घर जाकर चेकअप करेगी केजरीवाल सरकार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले दो हफ़्ते में जितने भी लोग यूके से दिल्ली में उतरे हैं उन सब को घर-घर जाकर चेक किया जाएगा. इसके लिए आज से कार्रवाई शुरू हो गई है. सरकार का अनुमान है कि ऐसे कम से कम 6-7 हज़ार लोग हो सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि ‘जितने भी लोग पिछले 2 हफ्ते में यूके से आए हैं उन सब को घर-घर जाकर चेक किया जाएगा. पिछले 14 दिनों में 6 से 7 हज़ार लोग यूके से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे हैं. इन सभी लोगों का चेकअप किया जाएगा और सब को सलाह दी जाएगी कि कम से कम 1 हफ्ते वो घर पर ही क्वारंटीन रहें ।
बिजनौर एक्सप्रेस