Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में खेत से निकले हीरे को हड़पने की शिकायत ।

शहर कोतवाली से सटे गाँव मुंढाला मे खेत से मिट्टी उठाते हीरा निकलने की बात कहते हुए एक व्यक्ति ने अपने भाई ने अपने दोस्तो के साथ हीरा छीन लिया ।

मुंढाला निवासी तस्लीम ने सोमवर को पुलिस अधीक्षक को दिए प्रर्थना पत्र में आरोप लगाया कि 17 दिसम्बर को गाँव के खेत से मिट्टी उठाई जा रही थी उसने जब फावड़े से मिट्टी उठाई तो हीरे के आकार को तरह एक वस्तु निकली जो चमक रहा था उसके बाद लोगो ने उससे हीरा ले लिया और पैसे देने का लालच देने लगे तस्लीम का आरोप की उसे पैसे नही दिए हीरा वापस मांगा तो उसे नकली हीरा दे दिया उसने असली हीरा मांगा तो उसकी साथ गाली गलौच की गई

आरोप है कि आरोपी पक्ष काफी रसूखदार है जिसने उसका हीरा छीन लिया है पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल को जांच करने के निर्देश दिए है मामले की जांच की जाएगी

बिजनौर देहात से रोहित कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!