Bijnor Express

नजीबाबाद, धामपुर, नहटौर, व मंडावर में आयोजित किया गया भारत आयुष्मान स्वास्थ्य मेला

▪️स्वास्थ्य मेले में पहुंचे सभी अतिथियो का प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सर्वोश निराला ने स्वागत किया।

▪️नजीबाबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन।

Najibabad: आयुष्मान भारत के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी सत्यपाल सैनी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया

सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भाजपा एमएलसी सत्यपाल सैनी, पूर्व सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह, प्रयाण ग्रुप के डायरेक्टर अवनीश अग्रवाल टांडे वाले, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया मुख्य अतिथि सत्यपाल सैनी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है।

कोरोना काल में सरकार के महत्वपूर्ण कार्य रहे। सरकार ने बीमारी के प्रति गंभीर होकर लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का काम किया है। मेले के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सर्वेश निराला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। वहीं अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

▪️भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन!

Dahmpur: धामपुर में पोस्ट ऑफिस के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेला मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया पीएससी में होम्योपैथिक यूनानी सहित कई अन्य रोगों संबंधी कैंप का आयोजन किया गया

कैंप के दौरान मरीजों को दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोनी चौधरी ने भी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेलकूद का समान वितरण किया वहीं भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने दवाइयों के बारे में डॉक्टरों से विस्तार रूप से जानकारी ली

कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर एनपी सिंह, चेयरमैन राजू गुप्ता, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, जिलाध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक गुरुद्वारा कमेटी बिजनौर डॉ प्रीति सिंह डॉक्टर मनीष शर्मा पीएससी प्रभारी डॉक्टर अंकित नीरज प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख पति रॉकी सभासद राघव शरण गोयल मंडल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर संजय भटनागर डॉ मनीष चौहान आदि लोग मौजूद रहे

▪️नहटौर में आयुष्मान भारत मिशन स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन!

Nehtaur: नहटौर में भी आयुष्मान भारत मिशन के तहत पीएचसी परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा संबंधित अनेक स्टॉल के साथ-साथ बेसिक शिक्षा तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया गया

मेले में सैकड़ों लोगों ने मेले में प्रतिभाग कर लाभ उठाया कल आयोजित मेले में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ओमकुमार ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है इसलिए इस तरह के आयोजन कर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

मेले में आयुष्मान कार्ड, परिवार नियोजन, नेत्र परीक्षण आयुर्वेदिक व यूनानी दवाइयां, पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, टीवी प्रयोगशाला के साथ साथ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए।जिनमे पहुंचकर लोगों ने अपना परीक्षण कराते हुए निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की।

प्रभारी चिकित्साधिकारी आशीष कुमार आर्य ने बताया कि 12 बजे तक लगभग 350 मरीजों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई।
स्वास्थ्य मेले एसीएमओ डॉ.कृष्णगोपाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.आशीष आर्य, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अनुराग चौधरी, डॉ.तरन्नुम उवैस, फार्मासिस्ट सुजाउद्दीन अंसारी,नसीम अहमद नेत्र चिकित्सक आदि मौजूद रहे

नजीबाबाद से हमारे संवाददाता डाक्टर वसीम बरी धामपुर से हमारे संवाददाता दिनेश कुमार प्रजापति वह नहटौर से हमारे संवाददाता मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!