Bijnor कोरोना महामारी के बीच देश के साथ-साथ जनपदभर में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,

▪️नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम#Bijnor राज्य शासन ने प्रदेश में 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के सिलसिले में पहलें ही रूपरेखा तय कर दी थीं,#बिजनौर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनपद भर में ध्वजारोहण किया गए, बिजनौर डीयम रमाकांत पांडे ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया व सभी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी,

74वें #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाकर शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया गया,74वें #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स बिजनौर में ध्वजारोहण कर शपथ ग्रहण कराते एसपी बिजनौर श्री संजीव त्यागी,74वें #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर #एसपी_बिजनौर द्वारा पुलिस लाइन में #पुलिस_अधिकारियों/कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए #सराहनीय_सेवा_सम्मान_चिन्ह, #प्रशंसा_चिन्ह व #प्रशस्ति_पत्र प्रदान किया गया।👇74वें #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में #ध्वजारोहण के उपरान्त उपस्थित पुलिस बल को #मिठाईयां वितरित करते पुलिस अधीक्षक बिजनौर,👇74वें #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारीयो द्वारा #राष्ट्रीयध्वजरोहण किया तथा उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा #राष्ट्रीयएकता की शपथ ग्रहण की गई। साथ ही साथ अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करने का संकल्प लिया गया!वहीं जनपद के सभी थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करतें हुए थानाध्यक्षो द्वारा ध्वजारोहण किया गया,
Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago