🔸बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक व अशोभनीय टिप्पणी करने वाला युवक पुलिस हिरासत में,
Big Breaking news:- बिजनौर में सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो जमकर वायरल हो रही है वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है
मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है आप को बता दें कि यह वायरल वीडियो बिजनौर के बढ़ापुर इलाके का बताया जा रहा हैं
जहाँ दो युवक आपस में चर्चा कर रहे थे इसी बीच दूसरे युवक ने विडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दी, वायरल वीडियो में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान को लेकर अशोभनीय वह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जिससे दलित समुदाय के लोगों वह संविधान रक्षकों में रोष व्याप्त हो गया हैं,
हालांकि आरोपी युवक द्वारा माफी मांगने की विडियो वह एक लेख भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक कह रहा हैं कि मैं नितिन चौहान, ग्राम ढीकली.. थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का निवासी हूं, अभी 25-26 जून को जो कपिल कुमार निवासी जलालपुर के साथ ग्राम मुजफ्फरनगर में मेरी दुकान पर जो मेरे और उनके बीच में कहासुनी हुई। गाली गलौज हुई… हालांकि गलती मेरी ही थी.. तो मैं उसके लिए आप सभी से माफी चाहता हूं,
मुझे कोई अधिकार नहीं है किसी के व्यक्तिगत और सामजिक संबन्धों पर बोलने या टोकने का मैंने अज्ञानवश जो कपिल के साथ बदतमीजी दिखाई, गाली गलौज की और धमकियां दी उसके लिए मैं उनसे माफी चाहता हूं। क्योंकि उस समय मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, मैं बहक गया था।
साथ ही साथ जो मैंने हमारे देश के संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर को गालियां दी हैं, रविदास जी को गालियां दी हैं, कटु शब्द कहे हैं अपशब्द कहे हैं… मैं अपने उन शब्दों को वापस लेता हूं। मैंने अज्ञानवश ये सब बाते कहीं। मैं उन सब महापुरुषों को नमन करता हूं और हाथ जोड़कर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगता हूं।
इसके अलावा सभी SC ST और पूरे बहुजन समाज को मैंने बुरा कहा, अपशब्द कहे.. या उन्हें मेरी तरफ से जो ठेस पहुंची जो उनके लिए भी मैं आप सभी से माफी मांग रहा हूं।
और मैं पूरी जिम्मेदारी और दावे के साथ कहता हूं बाबा सहाब हमारे भी हैं, और उनके बनाए संविधान को मैं भी मानता हूं और जीवन भर मानता रहूँगा।
और आगे से कभी ऐसी गलती का कभी मौका नहीं दूँगा।
मैं ही नहीं मैं अपने समाज की तरफ से से भी कहना चाहता हूं कि इस तरह की घटना आपसे आगे अब सुनने या देखने को नहीं मिलेगी। चमार हमारे भाई हैं, हम सब एक हैं और हम सब एक ही देश के निवासी हैं और हम सब एक ही संविधान को मानने वाले हैं,
बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…