▪️पश्चिमी यूपी से सबसे धनी सांसद व मायावती के खास बताएं जानें वाले मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स छापेमारी,
Bijnor: बिजनौर सदर लोकसभा सीट से गठबंधन की उम्मीदवारी से बसपा से सांसद बने मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से पश्चिमी यूपी के सियासी गलियारों में हडकंप मच गया है,
इनकम टैक्स की टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए प्रदेश में स्थित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें बिजनौर, नोएडा, व हापुड़ स्थित उनके आवास है जहाँ इनकम टैक्स की रेड पड़ी है!
बता दें कि बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने मुरादाबाद की पीएसी फोर्स के साथ बिजनौर में मलूक नागर के आवास पर छापा मारा। इस दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है
सुत्रो के हवाले से खबर है कि अनुसार मलूक नागर की ससुराल व परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही हैं,
बिजनौर में विदुर कुटी रोड स्थित मौ. बुखारा में उनके आवास पर इनकम टैक्स की 18 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की है, आज सुबह 8.30 बजे 4 गाड़ियों में सवार हो कर आई यह टीम आज बिजनौर पहुंची थी,
मलूक सिंह नागर ने अपना पर्चा दाखिल करतें समय इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति के ब्योरे में बताया था कि उनके पास 249 करोड़ की संपत्ति है, पश्चिमी यूपी में मलूक नागर को सबसे अमीर सांसद में शुमार किया जाता है, 53 वर्षीय मलूक नागर बीएसी ग्रेजुएट हैं,
सियासी गलियारों में प्रयास लगाएं जा रहे हैं कि यूपी में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनावों और बसपा में चल रही उठा-पटक से इन छापेमारी का तो कोई लिंक नहीं है,
दरअसल मलूक नागर बसपा सुप्रीमो मायावती के खास बताएं जातें है, यहीं वजह है कि कुछ लोग इनकम टैक्स की इस कार्यवाही को उच्चस्तरीय साज़िश भी बता रहे हैं,
बिजनौर एक्सप्रेस
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…