राष्ट्रगीत के गायन में यूपी ने दो घंटे में ही चीन को पछाड़ा, गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड

बिजनौर : अलग-अलग क्षेत्रों में कई रिकॉर्ड बना चुके उत्तर प्रदेश ने अब दुनिया में राष्ट्रप्रेम का भी ऊंचा झंडा फहरा दिया है। अभियान के रूप में राष्ट्रगीत को गाने के मामले में चीन ने जो रिकॉर्ड 29 दिन में बनाया था, उसे उत्तर प्रदेश के निवासियों ने महज दो घंटे में ही तोड़ दिया।

चौरा चौरी शताब्दी महोत्सव 2021 के अवसर पर
गिनीज़ बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड हेतु बिजनौर से डॉक्टर अतीक दानिश जी की बेटी द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया । चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में वंदेमातरम् गाायन की सवा लाख से अधिक प्रविष्टियां गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड को भेजी गई हैं।

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश भर में राष्ट्रभावना को जागृत करने वाले कार्यक्रम किए जा रहे हैं। महोत्सव का शुभारंभ आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। अब प्रदेश सरकार वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम शहीद स्मारकों पर कराएगी। इसके साथ ही पर्यटन और संस्कृति विभाग ने मिलकर वंदेमातरम् गायन का विश्व रिकॉर्ड बनाने की रूपरेखा तैयार की।

बिजनौर एक्सप्रेस की खास रिपोर्ट ।

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago