बिजनौर के धामपुर ब्लॉक आकू नहटोर के ग्राम असद गण उर्फ नौरंगपुर पंचायत अकबरपुर देवमल के प्राइमरी स्कूल में बच्चे वॉलीबॉल खेलते है क्योंकि सरकार भी बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्री में करोड़ों रुपया खर्च करती जिससे बच्चे क्रीडा स्थल में अपना उचित स्थान प्राप्त कर सकें लेकिन यहां देखने को मिला है कि ग्राम प्रधान श्री आदेश देवी के पुत्र नीरज ने बच्चों का नेट फाड़ दिया जिसको लेकर बच्चों में रोष उत्पन्न हो गया
प्रधान पुत्र की हरकतों वह गाली गलौज की एशलीन भाषाओं का प्रयोग देखकर ऐसा लगता है कि शायद प्रधान पुत्र किसी नशे में चूर है या तो उसे प्रधानी की सत्ता का नशा है या फिर जो उनके हाथों में दिख रही है बीयर की बोतले है उनका नशा है स्कूल में अगर प्रधान पुत्र ही कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर शराब की बोतल हाथ में लेकर शराब पीते दिखे तो क्या उसी स्कूल की या उस ग्राम पंचायत की हालत कैसी होगी
अब उन छोटे छोटे बच्चों के नेट पढ़ने से प्रधान पुत्र को क्या मिला बच्चे स्कूल में होने वाली दारू जैसी हरकतों पर नजर ना रखें शायद इसलिए उनका नेट फार दिया गया अब देखना यह है के प्रशासन इसकी जांच कर क्या एक्शन लेता है क्या स्कूल पढ़ाई के लिए बना है या फिर शराब पीने के लिए।
धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…