▪️जहाँ आज ज्यादातर प्रतिनिधि घरों में बैठे रहे वहीं चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए नजर आए,
बिजनौर। बुधवार को सुबह से ही भारी बारिश हुई। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारी बारिश के बीच नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शहर में घूमे और उन्होंने जलभराव की समस्या का समाधान कराया,
शहर में कई जगह जलभराव हुआ। कुछ जगह तो पानी निकासी न होने से समस्या विकट भी हुई, लेकिन बारिश के दौरान ही शमशाद अंसारी ने मशीन व जनरेटर आदि संसाधनों के साथ पालिका कर्मचारियों को लगाया। जिसके कारण जलभराव ज्यादा देर तक नहीं हुआ और जैसे ही बारिश रुकी और लोगों का आवागमन शुरू हुआ तो कही भी जलभराव की समस्या नहीं हुई। नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी बरसात के मद्देनजर पहले ही सक्रिय थे।
उन्होंने एक महीने से शहर के सभी बड़े नालों की जेसीबी मशीन से अपनी निगरानी में सफाई कराई। छोटे नालों की सफाई के लिए पालिका के कर्मचारी नियुक्त किए। हाल ही में शहर में बनी नई सड़कों और नालियों ने भी जलभराव को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। यहीं कारण रहा कि शहर में जलभराव का वो रूप नहीं दिखा जो पहले था। पहले जरा सी बारिश में शहर में जलभराव हो जाता था, जो बारिश रुकने के घण्टों बाद भी जमा रहता था। लेकिन पालिका प्रशासन ने पानी निकासी के लिए उचित प्रबंध किया। जिसके कारण इतनी बारिश में भी जलभराव ज्यादा देर तक नहीं रहा और नगरवासियों को भारी राहत मिली।
(बिजनौर एक्सप्रेस)