Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बिजनौर मुस्लिम फण्ड द्वारा निर्धनों, विधवाओं, विकलांगों व बेसहारा को लिहाफ एंव गर्म कपडों का वितरण।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा लिहाफ एंव गर्म कपड़े प्रदान किये गये।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर बच्चों द्वारा बनाये गये कपडों/पेंन्टिग को देखा व बच्चों को सम्मानित किया
पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने कहा निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा है।
आपको बता दे कि समाज सेवा एंव जनकल्याण को समर्पित संस्था बिजनौर मुस्लिम फण्ड बिजनौर एंव केयर फाऊण्डेश्न बिजनौर द्वारा 200 निर्धन, बेसहारा, विधवओं व दिव्यांगो को लिहाफ एंव गर्म कपडों का वितरण पुलिस अधीक्षक बिजनौर श्री नीरज कुमार जादौन द्वारा प्रदान किये गये। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का संस्था द्वारा संचालित विद्यालय रहीमिया पब्लिक स्कूल के सभागार में बुके देकर स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर बच्चों द्वारा बनाये गये कपडों/पेंन्टिग को देखा व बच्चों को सम्मानित किया गया।
सस्था सचिव श्री मुजीबुर्रहमान ने अपने सम्बोधन में संस्था द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी उन्होने बताया कि संस्था बिजनौर मुस्लिम फण्ड एंव केयर फाउण्डेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत सिलाई कढाई फैशन डिजाइनिंग, कम्पयूटर कोर्सेज़ आदि चलाये जा रहे हैं।
श्री कारी अरशद महमूद कासमी ने सस्था की स्थापना एंव इतिहास पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज सेवी डा० बीरबल ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने कार्यों व कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना ही धर्म है।
मुख्य अतिथि श्री जादौन ने संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ व सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त की भविष्य में संस्था इसी प्रकार समाज सेवा के कार्य जारी रखेगी साथ ही संस्था को शासन-प्रशासन जो भी सहयोग अपेक्षित होगा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने संस्था द्वारा संचालित केयर कम्पयूटर सेन्टर, केयर टेलरिंग व कटिंग सेन्टर व केयर एकेडमी का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में मौलाना अरशद महमूद कासमी, पी०एन०बी प्रबंधक जी०एन० त्रिपाठी वरिष्ठ फीजिशयन डा० सत्यापाल सेतिया, डा० प्रतीक टंडन, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री फरहत अली खां डा० निशांत टण्डन, विधालय प्रबंधक रिजवानुल्लाह खां, विधालय प्रधानाचार्या फात्मा इरम, प्रबंधक अब्दुल रहमान, सुहैबुर्रहमान व मौ० माज खां आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मौलाना अनवार उर रहमान व संचलान संस्था सचिव श्री मुजीबुर्रहमान ने किया।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
बिजनौर के किरतपुर मे विवादित दुकान पर कब्जा करने की नियत से भरत सिंह ने…
बिजनौर के अफजलगढ़ में बहादरपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ उप गन्ना आयुक्त…
टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद आजाद चौक पर आज ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सघन वाहन…
बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब आवारा पशु को…
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में बीती शाम से लापता सत्रह वर्षीय युवक का रक्तरंजित…