Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

बिजनौर में टोल टैक्स बचाने के चक्कर में अनवर का परिवार नदी में समाकर पल में हो गया खत्म।

न्यूज डेस्क, ब्रेकिंग बिजनौर | Edited by : Bijnor Express | Reported by: इसरार अहमद। बिजनौर | Updated 14 July 2023

जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नगीना में मैजिक में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों की डूबने से 4 की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाओं और मासूम बच्चों शामिल है

आपको बता दे कि बीती रात अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार मोहल्ला कलालान नगीना अपनी पत्नी रूबी उम्र 27 वर्ष बहन शानवी पुत्री अब्दुल जब्बार उम्र 15 वर्ष व पुत्री उमेदा 3.5 वर्ष आयशा डेढ़ वर्ष के साथ नगीना से दवाई लेने पुरैनी गया था।

दवाई लेकर वापस पुरैनी से हाईवे से नगीना न जाकर टोल की वजह से कस्बा कोटरा के रास्ते नगीना जा रहा था पुरैनी निकलते ही समय लगभग 21:30 बजे पाव धोई नदी के पास काफी अधिक जलभराव के कारण सड़क दिखाई ना देने पर गाड़ी मैजिक सहित नदी में गिर गया।

जिसके कारण नदी में गिरने के कारण अनवर की पत्नी रूबी व बहन शानवी की मृत्यु हो गई थी बाद में बच्चियां उमेदा आयशा को भी तलांश कर लिया अनवर स्वयं ही तैर कर बाहर आ गया।

पुलिस द्वारा गाड़ी को हाइड्रा की मदद से बाहर निकाल कर शवो को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु सीएचसी नगीना भेज दिया गया

बताया जाता है कि अनवर अपने इसी टेंपो से गांव-गांव सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता हैं। छोटी सी टोल टैक्स की रकम बचाने के चक्कर में अनवर का पूरा परिवार एक पल में ही खत्म हो गया।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!