Bijnor Express

नगीना में होली पर निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा की दृष्टि से द्रोण कैमरे से रखीं जायेगी नजर

Bijnor: नगीना में रंगो के होली के त्यौहार व दुल्हडी पर निकलने वाले जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने नगीना पहुंचकर कुछ विशेष धार्मिक स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किया लोगों से जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की,

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार रविवार को नगीना थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नगर में निकलने वाले जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश देने के बाद नगीना बढ़ापुर रोड स्थित एक धार्मिक स्थल का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया व जुलूस निकलने वाले मार्गों की निगरानी कर पुलिस थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

इस मौके पर सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दौहरै क्राइम प्रभारी विनय कुमार एसआई कर्मजीत सिंह लाल सराय चौकी इंचार्ज योगेश कुमार वसीम अहमद सहित समस्त पुलिस स्टाफ व स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी रंग में भंग करने की कोशिश करेगा ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की तथा पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की

नगीना से मोहम्मद अलीम सलमानी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!