किरतपुर। समीपवर्ती ग्राम रामपुर बिशना ( कसौर) में नवविवाहिता ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच शुरू की।
https://youtu.be/U0zxCngW4KA
नवविवाहिता मृतक फरहान की शादी जून 2020 में हुई थी जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका हुआ पाया गया ।

मौके पर सीओ नजीबाबाद ने घटना स्थल का मुआयना किया। परिजनों को सूचना दे दी गई उन्होंने भी आत्महत्या करने की बात लिखी है।

मृतक के पति का नाम तस्लीम बताया जा रहा है व ससुर का सलीम बताया जा रहा है ।इस घटना के बाद पूरे गांव में बहुत रोष है।
बाईट : पुलिस अधीक्षक
बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे संवाद-दाता हिमांशु भारती की रिपोर्ट ।