🔹मदरसा अनवारुल उलूम में खत्म बुखारी शरीफ कार्यक्रम का आयोजन,
बिजनौर में किरतपुर के मौहल्ला भुड्डी स्थित मदरसा अनवारुल उलूम में खत्म- ए- बुखारी शरीफ पर एक दीनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैर आबादी ने छात्राओ को बुखारी शरीफ का आखरी सबक पढ़ाकर नसीहत फरमाई।
सोमवार को मोहल्ला भुड्डी स्थित मदरसा अनवारूल उलूम में लड़कियों के आलिमा कोर्स मुकम्मल होने के बाद दारुल उलूम देवबंद से आये उफ़्ती हबीबुर्रहमान खैर आबादी ने बुखारी शरीफ का आखरी सबक पढ़ाया और अपने सम्बोधन में कहा कि क़ुरआन के बाद सबसे अज़मत वाली किताब बुखारी शरीफ है। इसको याद करना और इसकी शिक्षा लेना और देना बहुत बड़ी कामयाबी है
उन्होंने कहा कि जिस घर में यह किताब रहेगी वो आग से महफूज़ रहेगा। मौलाना मज़ाहिरुल गदरपुरी ने कहा कि मुसलमान जब तक मुकम्मल नही हो सकता जब तक क़ुरआन और बुखारी शरीफ पर ईमान न ले आए।
उन्होंने कहा कि वसीम रिज़वी एक दिन खुद मिट जाएगा लेकिन क़ुरआन जैसा अल्लाह ने उतारा है वैसा ही रहेगा 26 आयतें तो दूर की बात एक ज़बर भी नही बदला जा सकता उन्होंने वसीम रिज़वी जैसे मलऊन व्यक्ति के ऊपर बेशुमार लानत भेजी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अली हसन संरक्षक मदरसा ज़्याऊलूलूम कल्लर वाली मस्जिद ने की और संचालन कारी मौहम्मद आकिल ने किया। इस मौके पर देवबंद से आये मुफ़्ती राशिदुल्ला,मुफ़्ती मेहबूब आलम,मौहम्मद साईम राजा,कारी मौहम्मद मेहरबान,मुफ्ती मौहम्मद आसिम,मौलाना अय्यूब, नाज़िम।
जमीयत उलेमा किरतपुर कारी मौहम्मद अय्यूब, कारी साजिद, मदरसा कमेटी के अध्यक्ष शफ़ीक़ अहमद कबाड़ी, हाफ़िज़ हयात खान, हाजी वहाजुद्दीन, तौफ़ीक़ मलिक, निज़ामुद्दीन मलिक, मास्टर शमीम अहमद,नफीस अहमद मलिक, मुस्तक़ीम अहमद तम्बाकू वाले,मौलाना अकरम, मौलाना रफ़ीक़,मुफ़्ती मौहम्मद आसिम, चौधरी शफ़ीक़ अहमद, कारी मौहम्मद आकिल आदि उपस्थित रहे।
Report by Bijnor express