Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

किरतपुर में लड़कियों के आलिमा कोर्स मुकम्मल होने पर जलसे का आयोजन किया गया

🔹मदरसा अनवारुल उलूम में खत्म बुखारी शरीफ कार्यक्रम का आयोजन,

बिजनौर में किरतपुर के मौहल्ला भुड्डी स्थित मदरसा अनवारुल उलूम में खत्म- ए- बुखारी शरीफ पर एक दीनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैर आबादी ने छात्राओ को बुखारी शरीफ का आखरी सबक पढ़ाकर नसीहत फरमाई।

सोमवार को मोहल्ला भुड्डी स्थित मदरसा अनवारूल उलूम में लड़कियों के आलिमा कोर्स मुकम्मल होने के बाद दारुल उलूम देवबंद से आये उफ़्ती हबीबुर्रहमान खैर आबादी ने बुखारी शरीफ का आखरी सबक पढ़ाया और अपने सम्बोधन में कहा कि क़ुरआन के बाद सबसे अज़मत वाली किताब बुखारी शरीफ है। इसको याद करना और इसकी शिक्षा लेना और देना बहुत बड़ी कामयाबी है

उन्होंने कहा कि जिस घर में यह किताब रहेगी वो आग से महफूज़ रहेगा। मौलाना मज़ाहिरुल गदरपुरी ने कहा कि मुसलमान जब तक मुकम्मल नही हो सकता जब तक क़ुरआन और बुखारी शरीफ पर ईमान न ले आए।

उन्होंने कहा कि वसीम रिज़वी एक दिन खुद मिट जाएगा लेकिन क़ुरआन जैसा अल्लाह ने उतारा है वैसा ही रहेगा 26 आयतें तो दूर की बात एक ज़बर भी नही बदला जा सकता उन्होंने वसीम रिज़वी जैसे मलऊन व्यक्ति के ऊपर बेशुमार लानत भेजी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अली हसन संरक्षक मदरसा ज़्याऊलूलूम कल्लर वाली मस्जिद ने की और संचालन कारी मौहम्मद आकिल ने किया। इस मौके पर देवबंद से आये मुफ़्ती राशिदुल्ला,मुफ़्ती मेहबूब आलम,मौहम्मद साईम राजा,कारी मौहम्मद मेहरबान,मुफ्ती मौहम्मद आसिम,मौलाना अय्यूब, नाज़िम।

जमीयत उलेमा किरतपुर कारी मौहम्मद अय्यूब, कारी साजिद, मदरसा कमेटी के अध्यक्ष शफ़ीक़ अहमद कबाड़ी, हाफ़िज़ हयात खान, हाजी वहाजुद्दीन, तौफ़ीक़ मलिक, निज़ामुद्दीन मलिक, मास्टर शमीम अहमद,नफीस अहमद मलिक, मुस्तक़ीम अहमद तम्बाकू वाले,मौलाना अकरम, मौलाना रफ़ीक़,मुफ़्ती मौहम्मद आसिम, चौधरी शफ़ीक़ अहमद, कारी मौहम्मद आकिल आदि उपस्थित रहे।

Report by Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!