🔸एसएचओ ने लगाई फटकार, किरतपुर थाने से बेआबरू होकर निकले,
Bijnor: भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को गौकशी करने वाले एक युवक की सिफारिश करना उस समय महंगा पड़ गया जब थाने में बैठे भाजपा नेताओं को एसएचओ ने उसे खरी खोटी सुनाते हुए खूब हड़काया
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक ग्राम मेमन निवासी महबूब जैदी जो की दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का नगर मंत्री है और सभी को अपलसंख्यक प्रकोष्ठ का दिल्ली प्रदेश मंत्री बताता है
यह नेता बुधवार की दोपहर किरतपुर थाने पहुंचा और एसएचओ राजकुमार शर्मा को अपना परिचय देते हुए बताया कि वह दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का मंत्री है उसके गांव में गौकशी के नाम पर जिस युवक को पुलिस परेशान कर रही है वह बेक़सूर है
नेता जी की यह बात सुनकर किरतपुर एसएचओ ने उसे चेतावनी देते हुए कहा कि गौकशी के मामले में किसी की भी सिफारिश करने मेरे पास मत आ जाना नही तो शक के दायरे में आप भी आएंगे, एसएचओ की यह दो टूक चेतावनी सुनकर भी नेता जी के तेवर ढीले नही पड़े और वह लगातार सिफारिश करते रहे
वहां बैठे भारतीय जनता पार्टी व हिंदू जागरण मंच के युवा नेता अंशुल आर्य ने भी उसे लगे हाथों ले लिया और कहा कि भविष्य में गले में बीजेपी का पट्टा डाल कर मत घूमना और थाने के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर के रोब गालिब मत करना और भूल कर भी कभी गौकशी करने वालो की सिफारिश लेकर थाने मत आजाना
उन्होंने ऐसे तथाकथित नेताओ को वार्निंग देते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों का दुरुपयोग कतई न करे उन्होंने आगे कहा कि ऐसे नेताओं के क्रिया कलापों के कारण ही पार्टी की छवि धूमिल हो रही है
नेताजी ने अपने पद की पुष्टि कराने के लिए अपने उच्च पदाधिकारियों को फोन मिलाया परन्तु किसी ने भी उनका फोन रिसीव नही किया इतना सब कुछ होने के बाद नेताजी बड़े बेआबरू होकर थाने से खिसक लिए,
किरतपुर से हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…