पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा आगामी गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विदुर कुटी दारानगरगंज में मेले की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा ऐतिहासिक गंगा स्नान मेले -2023 को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेला स्थल, कन्ट्रोल रुम, विभिन्न गंगा घाटों, पार्किंग एवं रुट/डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा, पुलिस व्यवस्थापन तथा भीड नियन्त्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि मेले में सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये।
श्रद्वालुओं के वाहनों के लिये पार्किग स्थल को चिन्हित कर श्रद्वालुओं के वाहनों को पार्किग स्थल में खड़ा करवाया जाये,प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कन्ट्रोल रूम से सतर्क दृष्टि रखी जाये, मेले के दौरान गंगा घाट पर समुचित पुलिस बल लगाकर भीड नियन्त्रण को प्रभावी बनाया ग जाये, मेले में कहीं भी भगदड की स्थिति उत्पन्न न होने पाये, महिलाओं के साथ छेडखानी व छिनैती की घटनायें न होने पाये उसके लिये पर्याप्त पुलिस प्रबंध किया जाये।
पुलिस कप्तान द्ववारा श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित व आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु प्रभारी यातायत को निर्देशित किया गया। साथ ही मेले में गंगा नदी के किनारे बनाये जाने वाले घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो और किसी भी समय स्नान कर सके। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये तथा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध तत्परता से त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाये।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…