🔸कोविड-19 को लेकर था प्रभारी मंत्री का दौरा पिछले दिनों हुईं आॅक्सीजन की किल्लत को स्वयं स्वीकार किया,
Bijnor: कोविड महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही लाख दावे करें लेकिन आज जिले का निरीक्षण करने आए प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
प्रभारी मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया कि बिजनौर जिले में ऑक्सीजन की कमी थी इस कमी को धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है। साथ ही प्रभारी मंत्री के बीजेपी विधायक व सांसदों ने भी इस महामारी में हुई लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कोविड का दौरा करने आए प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल से डीएम ने वेंटिलेटर व लैब टेक्नीशियन को लेकर असमर्थता जताते हुए कहां की स्वास्थ्य विभाग में इन चीजों की कमी होने के कारण कोविड मरीजो का इलाज नहीं हो पा रहा था।
वही जब यह महामारी फैली हुई थी तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर लाख दावे किए जा रहे थे
लेकिन आज जिले में कोविड सरकारी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के दावों को फेल करते हुए अव्यवस्थाओं की बात करते हुए ऑक्सीजन की कमी को खुद ही कैमरे के सामने स्वीकार किया है।
कपिल देव अग्रवाल ने साफ तौर से बताया कि जिले के अस्पताल में जहां चिकित्सकों की कमी है आयोग के द्वारा भर्ती करके इस कमी को पूरा किया जाएगा
वही ऑक्सीजन की भी कमी होने के कारण इलाज में निजी अस्पताल सहित सरकारी अस्पताल में दिक्कत आई है। इन व्यवस्थाओं को लेकर ऑक्सीजन प्लांट के लिए जिले के अधिकारी यानी डीएम रमाकांत पांडे से कपिल देव अग्रवाल ने बातचीत की है।
कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जिले के हल्दौर व नजीबाबाद में ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर को चालू कर दिया गया है साथ ही जिले में अन्य जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर को जल्द ही चालू किया जाएगा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी मंत्री ने विचार कर उस पर अमल करने की बात कही है
कोविड-19 की लडा़ई में शिकायतों के बाद प्रभारी मंत्री का बिजनौर दौरा.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express