Bijnor : तहसील चांदपुर क्षेत्र के गांव धीवरपुरा निवासी मोहम्मद जुनेद पुत्र रियासत अली आयु लगभग 20 वर्ष बीए सेकंड ईयर का छात्र है । जिन्होंने लॉकडाउन के समय में एक लकड़ी की साइकिल का प्रयोग किया है । जिसको बनाने में लगभग 3 महीने का समय लगा।
इस साइकिल में पहिए, फ्रेम, मरघाट, पेंडल, गद्दी और अन्य चीजें सागौन की लकड़ी से तैयार किया गया है । इसमें चैन को कपड़े की डोरी से बनाया गया है । इस साइकिल की वजन क्षमता लगभग 30 किलो तक के बच्चे इसे चला सकते हैं। या इस पर इतना वजन रखा जा सकता है ।
मोहम्मद जुनेद की साइकिल बनाने के बाद लोगों को देखने वालों का तांता लगा रहता है। जिसमें गांव व क्षेत्र के लोग जुनैद की साइकिल को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे है ।
जुनैद के पिता रियासत अली ने बताया यह बचपन से ही पढ़ने के साथ-साथ लकड़ी की कार्यकारी को भी अच्छी तरह निहारता था। और मैं इसे एक अच्छा इंजीनियर बनाना चाहता हूं । जुनैद ने पहली बार में ही लकड़ी की साइकिल बनाने के लिए बहुत लगन और उत्साह देख रहा था । उसने साइकिल बनाकर साबित कर दिया
चाँदपुर से रोहित कुमार की रिपोर्ट