प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर ने जजी परिसर बिजनौर में लोक अदालत लगाई जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय बिजनौर से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र सिंह जी तथा प्रधान कार्यालय मुरादाबाद से आए मुख्य प्रबंधक श्री अमित प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक द्वारा लगभग रु. 175 लाख के कुल 98 समझौते कराए गए जिसमें से कुल रु. 5.50 लाख की राशि मौके पर अब्दुल समी, राजपाल सिंह, जग्गो, जगराम, रामकली, अमित, सुखराम आदि ऋणियों से वसूल हुई। लोक अदालत में बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने स्वयं अनेक ऋणियों से बातचीत की तथा उन्हें समझौते के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर बैंक के अनेक अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अर्चित रस्तौगी के साथ वसूली प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा, श्रीमती प्रीति शर्मा, अभय प्रताप सिंह, कनक कुमार रस्तोगी, रवि कुमार आदि रहे और ऋणियों से बातचीत कर उनके समझौते कराए इसके साथ ही शाखा आवास विकास के कैशियर अमित कुमार ने कैश का कार्य किया।
अन्य शाखा से आए अमित मीणा, राकेश कुमार, सागर सिंह, आशीष गुप्ता, रोहित कुमार, गौरव कुमार, जोगेन्द कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत सिंह, राजेश कुमार, जगदीश चन्द्र सरकार, विनय संधू, मोहित, राहुल देव, ललित कटारिया, विवेक कुमार, विवेक यादव, रोहिताश, राजू आदि अनेक प्रबंधक व अन्य बैंक स्टाफ ने अपनी-अपनी शाखाओं का प्रतिनिधित्व किया।
लोक अदालत परिसर में प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के कैम्प पर भीड़ बराबर बनी रही। कुल मिलाकर अनेक ऋणियों ने अपने ऋणों का निबटारा मौके पर कराया। प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण भी पुराने केसों में समझौता कराने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते दिखे।
बिजनौर एक्सप्रेस पर सूचना व विज्ञापन लगाने व सभी महत्वपूर्ण व बड़ी खबर देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसज करे 9193422330
BijnorExpressLive | BijnorExpress | News | BijnorExpressNews
बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल बिजनौर का एक मात्र लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल व यूट्यूब चैनल है। हम राजनीति, खेल, सामाजिक, मनोरंजन और अन्य खबरों को कवर करते हैं। बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ लोगों में चैनल होने की ख्याति को बनाए रखता है। चैनल उन मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं।
Official website:
bijnorexpress.com
Like us on Facebook: BijnoreExpress
Follow us on Twitter : bijnorexpress2
Follow us on Instagram: bijnorexpress2
Download App on
playstore : BijnorExpress