Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
चौधरी चरण सिंह के आदर्श पर चलने वाली लोकदल पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज किसान जोड़ो यात्रा निकालकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर इस शक्ति प्रदर्शन से जिले की राजनीति में अहम भूमिका से कई क्षेत्रीय पार्टी सहित कई दिग्गज पार्टियों के नेताओं में इस प्रदर्शन के बाद से हलचल मच गई है।
किसानों के काफिले के साथ-साथ हजारों की संख्या में ट्रैक्टर व निजी गाड़ियों से किसानों ने लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह का मालाअर्पण कर निजी बैंकट हॉल में कार्यालय का उद्घाटन किया।
लोकदल पार्टी के महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने आज दिल्ली से बिजनौर तक शक्ति प्रदर्शन करते हुए हजारों की गाड़ीयों और ट्रेक्टर के काफिलो के साथ किसान यात्रा निकली है। इस किसान यात्रा के तहत जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को जोड़ने के लिए यात्रा निकाली गई।
वही पार्टी के महासचिव विजेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन्होंने दिल्ली से लेकर बिजनौर तक किसान हित के मुद्दे को लेकर इस यात्रा को निकाला है। इस सरकार में पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों को हमेशा निराशा ही हाथ लगी है। किसानों के हर मुद्दे को लेकर लोक दल पार्टी किसानों के लिए वह काम करेगी जो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है।
उधर इस शक्ति प्रदर्शन में जहां हजारों की संख्या में गाड़ीयों का काफिला रहा तो वहीं जगह-जगह पर बड़ी संख्या में किसानों ने पार्टी के महासचिव विजेंद्र चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए इस यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका भी निभाई है। उधर इस शक्ति प्रदर्शन यात्रा से जहां कई दलों के नेता में हलचल मच गई है। तो वहीं लोकसभा के चुनाव में यह यात्रा कई पार्टियों के नेताओं की उम्मीद पर पानी फेर सकती है ।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpress
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL