Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में एक लाचार सिपाही अपने ही विभाग के अधिकारियों के सामने अपने मानदेय लिए दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा है ।

एप्रकर्ति की मार झेल रहा एक सिपाही अपने ही विभाग के अधिकारियों के सामने अपने मानदेय के लिए दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा है।विभाग द्वारा मानदेय रोके जाने से लाचार सिपाही के घर मे रोजी रोटी के लाले पड़ गए है। फिलहाल अधिकारियों द्वारा आश्वाशन मिल गया है।

दरअसल जिला बागपत के कस्बा बड़ोत निवासी पंकज तोमर 2011 बेंच का सिपाही है।2019 में पंकज तोमर की बिजनौर में तैनाती थी। 19 अप्रैल की सुबह लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए पंकज तोमर तैयार हो रहा था।तभी जीने से उतरते वक्त पंकज गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

परिजनों ने घायल अवस्था में पंकज को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर डॉक्टरों द्वारा पंकज की रीड की हड्डी टूटना बताया गया था।घायल के परिजनों ने पंकज को सभी जगह दिखाया लेकिन पंकज की हालत में सुधार नहीं हुआ।

18 महीने बीतने के बाद 30 अक्टूबर से पंकज कि विभाग द्वारा प्रतिमाह मिलने वाली तनख्वाह भी रोक दी गई। जिसके कारण पंकज के घर में रोजी रोटी के लाले पड़ गए।इसी को लेकर आज पंकज तोमर बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह से मिले और अपनी मजबूरी बयां करते हुए प्रतिमाह तनख्वाह दिलाए जाने की मांग की है।

पंकज का कहना है।कि विभाग द्वारा यदि मुझे तनख्वाह नहीं मिली तो मेरे मासूम बच्चे भूखे मर जाएंगे। फिलहाल बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पंकज तोमर को आश्वासन दे दिया है ।अब आखिर देखना यह है। कि विभाग अपने एक लाचार सिपाही की मदद करता है कि नहीं।

बाईट-पंकज तोमर पीड़ित सिपाही।

बिजनौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!