Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बिजनौर में थाना धामपुर में बिजनौर में एक युवती ने दूसरी युवती की फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर पुलिस ने मु0अ0सं0 09/24 धारा 420/385/506 भादवि व धारा 67 आई0टी0 एक्ट से संबंधित अभियुक्ता मनाली को गिरफ्तार कर लिया है
आपको बता दे कि दिनांक 05.01.2024 को वादी ने थाना नहटौर पर तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक) पर फर्जी आईडी बनाकर वादी की पुत्री के आपत्तिजनक फोटो को वायरल किया गया। तहरीर के आधार पर थाना नहटौर पर मु0अ0सं0 09/24 धारा 420 भादवि व धारा 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्ता मनाली पुत्री दुष्यन्त कुमार निवासी शहादुल्लापुर थाना धामपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 506 भादवि की वृद्धि की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरी0 श्री राजेश कुमार बैंसला थाना धामपुर जनपद बिजनौर। 2. का0 1687 शराफत अली थाना धामपुर जनपद बिजनौर। 3. म0का0 824 रजनी थाना धामपुर जनपद बिजनौर।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL