🔹बाल संरक्षण समिति की आयोजित बैठक में डी एम रमाकांत पांडे ने कहा महिलाओं एवं बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना तथा बाल श्रम एवं बाल विवाह कानूनन अपराध
Bijnor: जिलाधिकारी श्री पाण्डेय विकास भवन के सभागार में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण समिति की आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए निर्देश देते हुए कहा समाज के हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि बच्चों और महिलाओं को सम्मान प्राप्त हो और उन्हें अपनी क्षमताओं और प्रतिभाओं को उभारने के अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कि बिना माहिला के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के कोई समाज विकास नहीं कर सकता और न ही उसको वास्तविक प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम एवं बाल विवाह कानूनन अपराध है तथा किशोर न्याय अधिनियम-2015 के अंतर्गत अव्यस्क बच्चों से कारख़ानों, दुकानों, तथा घरों आदि में श्रम के कार्य कराने वालों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही किए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार महिलाओं एवं बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना भी अपराध की श्रेणी में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बाल एवं महिला उत्पीड़न रोकने, उन्हें समाज में प्रतिष्ठित स्थान उपलब्ध कराने तथा उन्हें स्वालाम्बि बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अलावा हैल्पलाईन का संचालन भी किया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी भी समय त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि बाल श्रम, बाल विवाह, नारियों के उत्पीड़न अथवा उनके असम्मान के प्रति कोई मामला प्रकाश में आता है तो तत्काल उसका गंभीरता के साथ संज्ञान लें और दोषी के विरूद्व कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते अपर जिला न्यायधीश, पास्को न्यायालय श्रीमती कंचन सागर ने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं का आहवान किया कि बच्चों और नारी के प्रति अपराध नियंत्रण में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नारी और बच्चों के प्रति अपराध में वृद्वि चिंता का विषय है, इस समस्या का समाधान केवल कानून या दण्ड से ही सम्भव नहीं है, इस ज्वलंत समस्या पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए समाज में जागरूकता और मानसिक परिवर्तन की भी आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के अलावा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे
बिजनौर से हमारे सवांददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…