ताउते तूफान के चलते पहाड़ों पर हुई बारिश से मैदानी क्षेत्र की गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के बाद गंगा उफान पर पहुंच गई है। बिजनौर में गंगा के अचानक बढ़े जलस्तर से अस्थाई पुल भी पानी के बहाव में बह गया
जिससे लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है। पहाड़ों पर हो रही बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है इस बारिश से गंगा किनारे खेती करने वाले किसानों की सभी फसलें जलमग्न हो गई हैं।
गंगा के उस पार खेती करने वाले किसान अब गंगा की धार को पार करके नाव से खेती करने के लिए गंगा के उस पार जाने के लिए मजबूर हैं। हजारों ग्रामीणों को नाव या 60 किलोमीटर घूम कर अपनी खेती करने जाना पड़ रहा है
बिजनौर के गंगा तराई क्षेत्र मंडावर इलाके में गंगा के किनारे खेती करने वाले किसान अब खासे परेशान नजर आ रहे हैं। जिले के गंगा खादर क्षेत्र के हजारों लोगों को इस पार से उस पार पहुंचाने वाला अस्थाई पुल भी गंगा के अचानक बढ़े जलस्तर से पानी के बहाव में बह गया जिससे लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया।
इस पुल से हजारों लोग मुजफ्फरनगर की सीमा में जाकर गंगा किनारे खेती किया करते थे इसी खेती के सहारे इन किसानों के परिवार का पेट पल रहा था।
अचानक से पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश से गंगा में बढ़े जलस्तर से अब सैकड़ों किसानों को अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा के तेज बहाव में नाव के सहारे गंगा पार जाना पड़ रहा है। किसानों का साफ तौर से कहना है कि गंगा में ज्यादा पानी आने के कारण अस्थाई पुल बह गया है
लेकिन किसानों को खेती करने के लिए अब नाव के सहारे गंगा पार जाना पड़ेगा और कई बार गंगा जब उफान पर होती है तो नाव हादसे का शिकार हो जाती है जिससे अब तक सैंकड़ो लोगो की जान भी चली गई है लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की नाकामी के चलते किसान इसी तरह अपनी जान जोखिम में डालकर खेती करने को मजबूर है।
उधर इस पुल से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। इस पुल को अस्थाई तौर पर दिवाली के बाद लोगों के आवागमन के लिए बनाया गया था लेकिन गंगा के तेज बहाव से इस पुल का आधा हिस्सा बह गया है।
आपको बता दें कि 2 साल पहले गंगा के तेज बहाव में नाव के डूबने से 20 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी लेकिन इसके बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा अभी तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं कराया गया है
ताउते तूफान का असर, दो दर्जन से ज्यादा गांवों से टूटा संपर्क
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…